पंचायत चुनावों में नाम वापसी 11 जुलाई शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच की कार्यवाही 09 जुलाई को समाप्त हो गयी। और 10 जुलाई गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया शुरु हो गई है जो 11 जुलाई शुक्रवार (आज) दोपहर 3.00 बजे तक चलेगी। विभिन्न पदों हेतु प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत निरस्त एवं वैध पाए गए नाम निर्देशन पत्रों का विवरण निम्नानुसार है।

देखिए किस पद पर कितने नामांकन निरस्त हुए
1. जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त 1885 नामांकनों के सापेक्ष कुल 37 नामांकन निरस्त किये गये और 1848 नामांकन वैध पाए गये।
2. क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त 11430 नामांकनों के सापेक्ष कुल 317 नामांकन निरस्त किये गये और 11113 नामांकन वैध पाए गये।
3. प्रधान ग्राम पंचायत के पद हेतु प्राप्त 21876 नामांकनों के सापेक्ष कुल 297 नामांकन निरस्त किये गये और 21579 नामांकन वैध पाए गये।
4. सदस्य ग्राम पंचायत के पद हेतु प्राप्त 28318 नामांकनों के सापेक्ष कुल 2731 नामांकन निरस्त किये गये और 25587 नामांकन वैध पाए गये।
नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात् अगला चरण नाम वापसी का है। वैध रूप से नामांकित उम्मीदवार 11 जुलाई शुक्रवार को पूर्वान्ह 08:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे के मध्य कर अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के पश्चात् निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अन्तिम अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल का बयानः-
राज्य निर्वाचन आयोग, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2025 को दृढ़ता, कुशलता, पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप निष्पादित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
पंचायत चुनाव प्रक्रिया दौरान पकड़ी गई शराब एवं नकदी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और दूसरी तरफ राज्य के कई स्थानों पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा शराब पकड़ी जा रही है। बिना हिसाब किताब की नकदी भी पकड़ी जा रही है। यानि कैश रूपया भी पकड़ा जा रहा है। ऐसी ही बड़ी कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग ने की है।
अबतक ये हुई है कार्रवाई
- प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान को पुलिस द्वारा 859.935 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 345985 रुपये तथा आबकारी विभाग द्वारा 582.200 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 295409 रुपये है।
2. इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा 3.2998 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जब्त किया जिसकी अनुमानित लागत 19.53 लाख रुपये है।
3. प्रदेश में कुल शराब 9145.785 लीटर जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 41.53 लाख है। तथा 7.02187 किग्रा. मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मूल्य 1.31 करोड़ रुपये है।
4. अब तक पुलिस द्वारा किमती धातु 0.3915 कि0ग्रा0 जब्ती की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 25.10 लाख रुपये है।
5. अब तक पुलिस द्वारा 4.22 लाख रुपये नकदी जब्त की गई।
6. प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती का मूल्य करीब 2.2 करोड़ है।