BIG NEWS TODAY : मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए शुक्रवार का भारी बारिश, गरज के साथ तेज आकाशीय बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए शुक्रवार 26 जुलाई के लिए आंगनबाड़ी तथा स्कूलों की छुट्टी का आदेश देहरादून जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।


मौसम विभाग ने जनपद देहरादून के लिए एक दिन तथा बागेश्वर के लिए 26 जुलाई तथा 27 जुलाई शनिवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए देहरादून में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गये हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की भी छुट्टी डीएम कार्यालय से आदेश जारी किए गये हैं। मौसम विभाग के 29 जुलाई तक के लिए जारी किए गये पूर्वानुमान के अनुसार बाकी जनपदों को येलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए संबंधित जिलों को भी किसी भी बचाव व राहत की स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।