कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाए सवाल

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि , उत्तराखंड में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। उधमसिंह नगर जिले का मुख्यालय रुद्रपुर हो या राज्य की राजधानी देहरादून कंही भी उत्तराखंड के लोग अपराधियों से सुरक्षित नहीं हैं ।

यशपाल आर्य ने कहा कि , कल रात रुद्रपुर के  आजादनगर- शिवनगर इलाके में निर्दयता पूर्वक पति -पत्नी की हत्या और उनके बचाव में गयी बृद्ध महिला को भी चाकू मार कर घायल करने की घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है । उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ हट गया जी।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि , अभी दो दिन पूर्व राजधानी देहरादून में भी एक महिला की निर्मम हत्या कर उसके शव को कूड़ेदान में डाल दिया था।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि , राज्य में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या चौकाने वाली है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामलों को विधानसभा में भी उठाया है पर राज्य सरकार की सम्बेदनशीलता मार चुकी है। वह इस तरह के अपराधों पर रिक लगाने में असफल सिद्ध हुई है।