
देहरादून Big News Today

उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा को एक बार फिर शुरू करने जा रही है। तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित लोगों को मर्यादा सिखाने के लिए पुलिस सभी जिलों में बृहस्पतिवार से ऑपरेशन शुरू करेगी। यह ऑपरेशन तीन माह कांवड़ मेले तक जारी रहेगा।
ऑपरेशन के तहत गंदगी फैलाने, हुड़दंग करने वाले और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर पुलिस सख्त रहेगी। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पिछले साल पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चलाया था। एक माह के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन को बाद में एक माह और बढ़ा दिया गया था
इस दौरान पुलिस ने स्थानीय और बाहर से आने वाले पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। यह वह पर्यटक थे जो पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित क्रियाकलापों में शामिल रहते थे। सबसे अधिक कार्रवाई हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने की थी।