Big News Today ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) ongc road show in Singapore 19 और 20 अक्टूबर 2023 को सिंगापुर में रोडशो का आयोजन कर रहा है, जहां ऑफशोर एवं गैस परियोजनाओं में साझेदारी के लिए विश्वस्तरीय तेल और गैस कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। ongc road show in Singapore यह रोड शो भारत के ऑफशोर ऑयल एवं गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कारोबार के अवसरों पर रोशनी डालेगा। रोडशो का आयोजन होटल पैन पेसिफिक, 7 रैफल्स बॉलेवर्ड, सिंगापुर में किया जा रहा है।
bignewstoday उर्जा की बदलती ज़रूरतों के अनुसार विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ओएनजीसी ने महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं, जिसके तहत एनर्जी स्ट्रैटेजी 2040 तैयार की गई है। ongc road show in Singapore यह योजना तेल एवं गैस के उत्पादन को दोगुना करने, हमारी रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने, नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में विविधीकरण तथा नॉन-ऑयल एवं गैस उद्यमों को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करती है।
उर्जा पोर्टफोलियो में विकास एवं विविधीकरण को सुनिश्चित करने के लिए ओएनजीसी परियोजनाओं के त्वरित निष्पादन के द्वारा खोजों के शीघ्र मौद्रीकरण को प्राथमिकता देती है। ongc road show in Singapore यह गहरे जल में अन्वेषण, ऑयल रिकवरी में सुधार, एन्हान्स्ड ऑयल रिकवरी प्रोजेट्स में भी निवेश कर रही है तथा उत्पादन क्षमता बढ़ाने और भंडारों के उचित उपयोग के लिए भी काम कर रही है। Big News Today
अपनी विकास योजनाओं के तहत ओएनजीसी अगले तीन सालों में कई ऑफशोर फील्ड्स के विकास पर भी काम कर रही है। 25 से अधिक ऑफशोर सुविधाओं की स्थापना करना, 1000 किलोमीटर से अधिक सबसी पाईनलाईन बिछाना और संबंधित बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करना इसका उद्देश्य है, जिसके लिए 11 बिलियन डॉलर निवेश की ज़रूरत होगी। Big News Today
1956 से भारत के उर्जा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हुए ओएनीसी उर्जा के स्थायी समाधान उपलब्ध करा रही है। ongc road show in Singapore हाइड्रोकार्बन भारत की उर्जा सुरक्षा एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहे हैं, Big News Today इसी के मद्देनज़र ओएनजीसी ने अपने बिज़नेस पार्टनर्स के साथ साझेदारियां की हैं।