office office fame actor hemant pandey sammanit in uttaranchal press club

हॉन्टेड-2 में दर्शकों के सामने जलवा बिखेरने को तैयार हेमंत पांडेय, OTT वेब सीरीज भी जल्द आएगी सामने

Bijnor Dehradun Delhi Entertainment Lucknow Maharashtra Moradabad Pithoragarh Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून: BIG NEWS TODAY : फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे का कहना है कि 3 दशक पहले अखबार माँ कसम के बराबर होती थी, यानि जैसे अपनी बात को सही कहने के लिए मां कसम बोला जाता है वैसे ही यदि कोई खबर अखबार में छप गई तो बस सही है। लेकिन आज का दौर थोड़ा अलग है। धारावाहिक ऑफिस-ऑफिस से फेमस हुए और बाद में भी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हेमंत पांडेय का उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

 उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने अभिनेता हेमंत पांडेय को शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। Dehradun प्रेस क्लब में पहुंचे हेमंत पाण्डेय ने अभिनय की दुनिया में आने से पहले उत्तर उजाला अखबार में अपने पत्रकारिता करियर के दिनों की यादें भी पत्रकारों से साझा कीं। पांडेय ने बताया कि जल्दी ही वे विक्रम भट्ट की हॉन्टेड 2 फिल्म आ रही है जिसमें वो किरदार कर रहे हैं। वे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं।

हेमंत पांडेय बोले कि मैं मुंबई में होते हुए भी उत्तराखंड में ही ज्यादातर रहा हूँ, मेरे संस्कार ऐसे रहे हैं. मेरे गमले में गांव के घर की मिट्टी ही है। जोकि मुझे अपने घर, गांव और राज्य से जोड़े रखती हैं। Hemant पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में फ़िल्मों के लिए बहुत फ्रेंडली माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर dhami ने फिल्म निर्माण पॉलिसी को बहुत आसान बनाया है। office office fame actor hemant pandey sammanit in uttaranchal press club

 हेमंत पाण्डेय uttaranchal press club के नववर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने भी संबोधन किया। कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, सम्प्रेषण मनोज जायदा, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट ने भी हेमंत पांडेय को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यकारिणी सदस्य मौ. फहीम ‘तन्हा’, दरबान सिंह, विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा, दीपक फर्स्वाण  सहित अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सदस्य शामिल हुए।