बिग न्यूज़ टूडे: भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया. रोहित शर्मा की टीम को अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार है. भारत ने 50 ओवर में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड पर जीत के साथ टूर्नामेंट के इस संस्करण में भारत अजेय रहा है.

भारत की तरफ से कोहली ने 117 गेंदों पर 113 रन, जबकि श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए. इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल्स खेलने के लिए तैयार है. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत अब चौथी बार पहुंच गया है. इससे पहले भारत ने 3 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है, जिसमें से 2 बार उन्होंने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम का अजेय सफर जारी है. इसके साथ ही टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का भी बदला पूरा कर लिया है. इस जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स और पोस्ट्स की भरमार है. फैंस जमकर जीत का जश्न मना रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रनआउट हुए धोनी का इस जीत को फैंस बदला बता रहे हैं. इस बड़ी जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शंस दिए हैं. फैंस ने यह जीत को एमएस धोनी को डेडिकेट की है. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एमएस धोनी बेहद करीबी तौर से रनआउट हो गए थे. इस रनआउट ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था. इसी को लेकर अब फैंस वर्ल्ड कप 2023 की जीत से जोड़ रहे हैं.