देहरादून (Big News Today) संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से भेंट की। शनिवार को सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर मुलाकात करके नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया। महासंघ ने मांग की है कि नर्सेज भर्ती में केवल राज्य के युवाओं को ही प्रतिभाग करने दिया जाए, बाहरी राज्य के लोग शामिल ना हों।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजलवान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि नर्सिंग भर्ती में केवल राज्य के निवासियों को ही लिया जाएगा और फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र से आवेदन करने वालों पर कड़ी करवाई करते हुए 420 का केस दर्ज किया जायेगा। साथ ही पूरे 3000 पदों पर नर्सिंग भर्ती वर्षवार करने का भी आश्वासन दिया है। आज के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, नीतू रावत, प्रतिमा थपलियाल, मनीषा रानी, शैलेश राणा, हिमांशु रावत, गिरीश डंगवाल, योगेश मठपाल, वंदना पांथरी संगठन से जुड़े तमाम युवा शामिल रहे।