NSS camp of DAV: राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैम्प के तीसरे दिन मलिन बस्तियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई, CPR देने की विधि के बारे में भी स्वयंसेवियों को तकनीकी जानकारी डेमो के साथ दी गई,

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) डीएवी पीजी कॉलेज की छात्र इकाई का राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय कैम्प आयोजित किया जा रहा है। तृतीय दिवस का शुभारंभ ‘जुम्बा’ की शारीरिक गतिविधि से प्रारंभ हुआ सभी स्वयंसेवियों ने बाल भवन के मैदान में सुबह सवेरे व्यायाम किया। इसके बाद जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ, स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन के लिए एक रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली में स्वयंसेवकों द्वारा डॉ० राकेश लाल शाह (वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी) एवं डॉ० रोशन प्रसाद (कार्यक्रम अधिकारी) के निर्देशन में विभिन्न मौहल्लों एवं मलिन बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली शिविर स्थल से शान्ति विहार, रायपुर रोड, मलिन बस्ती में घूमते हुए लौटते समय दशमेश विहार, तपोवन होते हुए वापस शिविर स्थल पर सम्पन्न हुई।

इस जागरूकता अभियान एवं रैली का प्रमुख विषय पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ, नशाउन्मूलन और स्वच्छता पर केंद्रित रहा। कैम्प में एस०डी०आर०एफ० की टीम ने आपदा से बचाव के बारे में स्वयंसेवियों को विस्तार से जानकारी दी उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील राज्य है एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य की अपनी एसडीआरएफ है इसी के मध्यनजर आज एनएसएस के स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन एवं राहत और बचाव के लिए स्वयंसेवी कैसे बचाव अभियान में अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस हेतु शिविर में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।

एसडीआरएफ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एसडीआरएफ के ट्रेनर प्रधान सिपाही आशीष रावत एवं सिपाही नवीन प्रसाद के नेतृत्व में स्वयंसेवकों को आपदा एवं प्राथमिक उपचार की क्रमशः जानकारी दी गई; एवं आपदा के तीनों घटक (आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात) को विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार के विषय में और CPR देने की विधि के बारे में भी स्वयंसेवियों को तकनीकी जानकारी डेमो के साथ दी गई, यह पूरा सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी रहा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश लाल शाह ने टीम का धन्यवाद किया। यह पूरा सत्र स्वयंसेवकों की जिज्ञासा का केंद्र रहा।

कार्यक्रम को डॉ० हरिओम शंकर (कला विभाग) डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून) द्वारा संबोधित किया गया। अंततः डॉ० रोशन प्रसाद एवं डॉ० राकेश लाल शाह द्वारा अतिथिगणों का धन्यवाद किया गया। संध्या सत्र में स्वयंसेवियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।