
देहरादून ( Report By-: Faizan khan , Faizy)
राजधानी देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान एसएसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
नवनियुक्त एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को छः महीने के अंदर बेहतर करने के साथ ही शहर में बढ़ रहे क्राइम को भी कम करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजधानी में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, उस पर लगाम लगाना भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।