
देहरादून (Big News Today)

कहते हैं कि कछुए की चाल बहुत सुस्त होती है, लेकिन राजधानी के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की चाल देखकर तो कछुए को भी शर्म आ जाएगी। ऐसा हाल है मुख्यमंत्री की घोषणा में होने वाली सीवर लाईन के प्रोजेक्ट का।

पहले तो जल संस्थान ने सीवर लाईन के काम में सुस्ती दिखाई और अब सीवर लाईन डालने के बाद सड़क बनाने के काम को लेकर पीडब्ल्यूडी कछुआ चाल चल रहा है। बरसात सिर पर है और सड़क बेहद खराब होने से स्थानीय लोगों को परेशानियां हो रही हैं । यहां पर ए- ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी, ब्लॉक सहित कई अन्य ब्लॉकों में सीवर लाईन पड़ने के बाद सड़क निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी के पास है ।

लोनिवि ने बाहरी सड़कें तो बना दीं लेकिन अंदरूनी सड़कें खराब हालत में हैं, जो सड़के बनीं भी हैं उनकी क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अंदरूनी कॉलोनी की सड़कों की हालत ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश होते ही या पानी पड़ते ही कीचड़ होना आम बात है, जिसपर पैदल चलने वाले और दुपहिया वाहन अक्सर फिसल जाते हैं। साथ ही सड़क बनाने के लिए बीच-बीच में डाली गई पत्थरों पर भी चलना मुश्किल हो रहा है। पिछले दिनों पत्थर डालने आये डंपर वाहन के लोड से नई सीवर लाईन के कई चैंबर के रिंग भी टूट गए हैं और मिट्टी धंस गईं है।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों से मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत पिछले वर्ष नेहरू कॉलोनी में नई सीवर लाईन डालने का प्रोजेक्ट शुरू हुआ था सीवर लाईन का काम तो पूरा हो चुका है, लेकिन अब सड़क ठीक करने में हीला हवाली हो रही है।

स्थानीय लोगों की समस्या और सड़क की हालत को लेकर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है। विधायक उमेश काऊ का कहना है कि उन्होंने सीवर लाईन डालने और सड़क निर्माण करने से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हफ्ते भर में बी-ब्लॉक सहित अन्य स्थानों पर जहां काम अधूरा है, या सड़के नहीं बनी हैं वहां हफ्तेभर में काम पूरा कर दिया जाए ।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता (दक्षिण)आशीष भट्ट का कहना है कि “सीवर लाईन का काम पूरा हो चुका है और सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पैसा भी कई महीने पहले ही दिया जा चुका है”, अधिशाषी अभियंता आशीष भट्ट का कहना है कि “अब सड़क बनाने का काम लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी है।”

उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने कहा है कि “बाहरी सड़कें बन गईं हैं, लेकिन कॉलोनी में अंदर रसोई गैस पाईप लाईन के कनेक्शन दिए जाने से भी सड़क खुद रही है, उसके कारण भी सड़क में देरी हुई है।” धीरेंद्र कुमार का कहना है कि “अंदर भी जल्दी ही सड़क निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा”।

बहरहाल, मुख्यमंत्री घोषणा वाली योजना को पूरा करने में विभागीय अधिकारियों की हीला-हवाली इस कदर है तो राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों की स्थिति का सहसा ही अनुमान लगाया जा सकता है।


