नार्को आतंकियों के सहयोगियों को एसटीएफ ने दबोचा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: नार्को आतंकी माड्यूल कनेक्शन जम्मू कश्मीर में पकड़े गये कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में जुड़े दो आरोपियों को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने जनपद उधम सिंह नगर से किया गिरप्तार किया। पकड़े गये अपराधियों की गिरप्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रूद्रपुर उधमसिंह नगर में ज्वांइट ऑप्रेशन किया।जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़ी गयी करोड़ो रूपये की कोकीन में संलिप्त अपराधियों के नेटवर्क में शामिल दोनों आरोपियों से भारी मात्रा में नकली कागजात, मोहरों व उपकरण बरामद हुवे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की 30 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दो आरोपियों से रामबन जिले में कई करोड़ों रूपये की 34 किलोग्राम कोकीन ( हेरोइन) के साथ गिरफ्तार कर एक नार्को- आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था। आरोपियों से बरामद कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लायी जा रही थी।पकड़े गये तस्करों द्वारा तलाशी नाकों पर चैकिंग से बचने के लिये फर्जी कागजात व फर्जी नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नम्बर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट नकद 5 करोड़ 30लाख रुपये तथा 1 अवैध रिवाल्वर बरामद किये गये। जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वांइट ऑप्रेशन जनपद उद्यमसिंह नगर में चलाया गया जिसके तहत दो आरोपी कृष्ण पाल पुत्र हरदयाल व दीपचंद पुत्र गेंदन लाल, निवासी पैपुरा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को रूद्रपुर जनपद उद्यमसिंह नगर से गिरप्तार किया।