110 करोड़ की लागत से बनेगा नांगल सोती में गंगा नदी पर पुल, बिजनौर के नागल सोती से जुड़ेगा हरिद्वार का खानपुर

Banaras Dehradun Delhi Haridwar Najibabad Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (रिपोर्ट: मुकेश सिन्हा) – पुल निर्माण को प्रथम चरण में 207.99 लाख की स्वीकृति, -उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी व मनोज शर्मा होंगे सम्मानित BIG NEWS TODAY

नजीबाबाद । उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा के ग्राम रामपुर रायघटी से नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम नांगल सोती मार्ग पर 1 किमी लंबाई के बनने वाले गंगा नदी पुल के लिए सरकार ने धन की पहली किश्त जारी कर दी है । पुल की अनुमानित लागत 10920.99 लाख लगभग आएगी। प्रथम चरण के लिए 207.51लाख रूपया अनुमानित किया गया हैI

नजीबाबाद नगर को सीधे नजीबाबाद – हरिद्वार मार्ग से रूड़की- हरिद्वार मार्ग से जोड़ने के लिए लक्सर ..नांगल सोती में गंगा नदी पर पुल बनाकर नया मार्ग विकसित करने की मांग तीन दशक से की जा रही थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पुल व दो राज्यों को निकट से जोड़ने के महत्व को समझकर नांगल सोती उत्तर प्रदेश व रामपुर रायघटी के बीच गंगा नदी पर पुल बनाना स्वीकृत कर इस उपेक्षित क्षेत्र के विकास का खाका तैयार कर दिया। इस पुल निर्माण पर बनने वाला पुल लगभग 10713.48 लाख की धनराशि का बजट स्वीकृत किया है। जिसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग लक्सर ने आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को लिखित रूप से दी है।

नजीबाबाद के आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में समय समय पर राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली तथा उत्तराखंड शासन को गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि अगर यह पुल बनता है तो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार ,लैंसडाउन छावनी सीधे रुड़की सहारनपुर पंजाब से जुड़ जाएगी इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता ने एक शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके परिपेक्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड लक्सर ने आरटीआई कार्यकर्ता को भेजी एक अन्य जानकारी मे बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा संख्या 569/2024 के अनुसार लक्सर विकास खंड की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघटी मे खसरा नंबर 291 से नांगल सोती क्षेत्र बनने वाला पुल 1000 मी का होगा तथा एप्रोच रोड दोनों ओर 400 मीटर की होगी इसके अलावा प्रथम चरण में 207.51 लाख तथा दूसरे चरण के लिए रुपए पुल के लिए मंजूर किए गए हैं तथा पुल की कुल कीमत 10713. 48 लाख रुपए होगी।

उक्त पुल निर्माण से पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार तथा मुरादाबाद, नैनीताल दिशा से धामपुर, नगीना दिशा से आने वाले लोगों , सेना के जवानों को पंजाब सहारनपुर रुड़की जाने आने का लाभ मिलेगा। अब इस मार्ग के यातायात को हरिद्वार का लंबा चक्कर लगाने , हरिद्वार के जाम से व अधिक समय व अधिक खर्च से निजात मिलेंगी।

क्षेत्र के लोगों ने पुल निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। नांगल सोती पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र पूर्व प्रधान व सह संयोजक मुकेश सिन्हा ने गंगा नदी पर पुल की सौगात देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए कहा गंगा नदी पर पुल बनने से यातायात के साथ इस क्षेत्र के विकास का भी मार्ग प्रशस्त होगा। (feature photo : symbolic)