राज्य आंदोलनकारी मंच ने कहा सार्वजनिक माफ़ी मांगे पार्षद मीना बिष्ट!

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

राज्य आंदोलनकारी व पूर्व पार्षद गणेश डंगवाल ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जब हम बोर्ड में होते थे और जब भी किसी पार्षद ने राज्य आंदोलनकारियों के परिपेक्ष में प्रस्ताव आता था तो पूरा पालिका बोर्ड या निगम बोर्ड पूरे समर्थन के साथ पास किया जाता था। लेकिन कल की घटना से दिल बहुत दुखी हुआ।

जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच हमेशा शहीद राजेश रावत ही नही बल्कि सभी शहीद परिवार के साथ खड़े रहेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी को ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों से तत्काल बाहर करे कही ऐसा ना हो कि समाजवादी पार्टी की भांति स्तिथि बन जाए।

सुरेन्द्र सजवाण और रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि इस घटिया हरकत के लिए वह तत्काल सार्वजनिक माफी मांगे एवम कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष स्वयं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी है अब उन्हें अपने यहां से राज्य विरोधी नेताओ का निष्कासन शुरू करे और नया अध्याय लिखे। कल एक शिष्ट मंडल नगर निगम मेयर से मिलेगा और पार्षद के निष्कासन हेतु मांग करेगा।

बैठक में धरने वेदा कोठारी , सुरेन्द्र सजवाण , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , गणेश डंगवाल , मोहन रावत , सन्तन रावत , पुष्कर बहुगुणा , सुमित थापा , राजेश पांथरी , आचार्य श्रीत सुंद्रियाल , राजदीप भट्ट , रामेश्वरी कंडवाल , संगीता रावत , पुष्पलता सिलमाना , द्वारिका बिष्ट , भुवनेश्वरी नेगी , बिंदु कंडवाल , रेखा बिष्ट , इन्दु बहुखंडी , गेंदा ढौंडियाल , विद्या रावत , रजनी पैन्यूली आदि मौजूद रहे।