देहरादून ( Big News Today)

यूं तो नगर निगम का मुख्य काम शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना है लेकिन पलटन बाज़ार में स्तिथ राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में कूड़ादान न होने के कारण जगह-जगह गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हैं। इससे लोगों को गंदगी में निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। शहर में नगर निगम ने सड़क के किनारे कचरा डालने के स्थान चिह्नत किए हैं, लेकिन उन स्थानों पर न तो कूड़ादान रखे गए और न ही कूड़ाघर का निर्माण करवाया गया।आपको बता दे कि राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में तहसील के साथ कई सरकारी दफ़्तर भी मौजूद है दिनभर कई बड़े अधिकारी वहाँ आते जाते रहते है लेकिन इस गंदगी पर किसी का ध्यान नहीं जाता है या अधिकारी इसपर सवाल खड़े करना नहीं चाहते है।

इस कारण मार्केट में आने वाले लोग और तहसील कॉम्प्लेक्स का सारा कूड़ा दुकानों के सामने व सड़क पर फैला रहता है। इसके चलते मार्केट में आये लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन किसी भी स्थान पर कूड़ादान नहीं रखा गया है। इस कारण कूड़े पर आवारा कुत्ते मंडराते रहते हैं।

राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानदारों की नगर निगम से मांग है कि कूडे़- कचरे के ढेर को सड़क से दूर खाली जगह पर डाला जाना चाहिए, अथवा इन स्थानों पर नगर पालिका को कूड़ादान रखवाने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।और प्रतिदिन कूड़ा साफ़ होना चाहिए।ताकि इससे गंदगी न फैले और बीमारियाँ भी फैलने का ख़तरा न हो।