जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो से किया चुनावी शंखनाद

Dehradun Uttarakhand


हरिद्वार /देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को रोड शो के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में चुनावी शंखनाद किया।आर्यनगर चौक से उनका रोड शो शुरू हुआ। रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।

जेपी नड्डा के रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुये. रोड शो का जगह-जगह पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. रोड शो ऋषिकुल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ. यहां जेपी नड्डा ने त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का रोड शो आर्यनगर ज्वालापुर से शुरू हुआ। रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं पैदल हाथ में झंडा लेकर चल रही थीं। जबकि रथ पर नड्डा के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

इस दौरान मध्य हरिद्वार में जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो का स्वागत किया। उन्‍होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और भाजपा को वोट करने की अपील भी की।