जेपी नड्डा ने टिहरी लोस की कोर कमेटी की बैठक में मतदाता संपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंकने का किया आह्वान

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: गुरुवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टिहरी लोस की कोर कमेटी की बैठक में मतदाता संपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। अगले तीन पार्टी बूथों में एक-एक वोट से संपर्क साधने की कोशिश करेगी। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोस चुनाव में पार्टी को अधिक से अधिक वोटों के अंतर से जीत दिलाने के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। कहा, अब प्रत्येक कार्यकर्ता का यह प्रयास हो कि वह अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क करे और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों और कार्यों की चर्चा करे।

नड्डा ने कहा, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की यह कोशिश होनी चाहिए कि वह अपने क्षेत्र के तकरीबन सभी मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करे और उसे लोकहित और राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों, फैसलों और योजनाओं के बारे में जानकारी दें। राजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पार्टी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेश बंसल, लोकसभा प्रभारी विनय रोहिला समेत टिहरी लोस क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

dehr