देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मसूरी में दर्दनाक हादसे की खबर सुबह-सुबह सामने आई, जिसमें पांच छात्रों की जान चली गई। एक छात्रा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दर्दनाक हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली है। हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास हुआ। यहां झड़ीपानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की मौके पर मौत हुई और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल महिला का अभी दून हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

वही हादसे पर सीएम धामी ने भी दुख जताया हैं, मसूरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।