BIG NEWS TODAY : कलयुग में क्या कोई मां भी आशिकी में इतनी अंधी हो सकती है कि अपनी जवान बेटी का ही गला घोंट दें। अपनी जिगर के टुकड़े जैसी बेटी की ही हत्या कर दे। लेकिन ऐसा हुआ है, जीं हैं ये घटना है कि देहरादून की। जहां पर अवैध संबंधों में बार-बार रोडा बन रही लड़की द्वारा मामले की जानकारी अपने पिता को दिए जाने की धमकी मिलने के बाद कलयुगी माॅं ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी जवान लड़की को मौत के घाट उतार दिया। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए दोनों ने उसे मकान की छत पर लटका दिया । और पुलिस के आने से पहले ही उसकी लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतार भी दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो जाने के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। murderer mother

एक दिन पहले ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस को नई बसती निवासी 20 वर्षीय युवती ममता पुत्री सुखवीन्द्र सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे परीक्षण के लिए भेज दिया था। लेनिक पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई थी जब पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि ममता ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी।युवती की हत्या किए जाने की रिपोर्ट आने के बाद पटेलनगर कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई।
क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार जोशी भारी पुलिस बल लेकर मृतका ममता के घर पहुंचे और वहां पर मौजूद उसकी माॅ हरप्रित सिंह और पिता सुखवीन्द्र सिंह से पूछताछ की। पहले तो हरप्रित सिंह पुलिस को अपनी बातों के जाल में उलझाती रही लेकिन उसका यह नाटक ज्यादा देरतक नहीं चल सका। क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार जोशी ने बताया कि हरप्रित सिंह को हिरासत में लेकर उसे कोतवाली लाया गया और वहां पर उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
जोशी ने बताया कि मृतका ममता की माॅ हरप्रित सिंह ने बताया कि वह मोहल्ले में ही निवास करने वाले नितिन से प्यार करती थी और उसके साथ अवैध संबंध भी थे। उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि दोनों के बीच मोबाइल फोन पर घण्टों तक बाते भी होती रहती थी। पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान हरप्रित सिंह ने बताया कि काफी समय से अवैध संबंध होने और फोन पर बातचीत होने का विरोध उसकी लड़की ममता करती रहती थी।उसने बताया कि ममता द्वारा दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी अपने पिता सुखवीन्द्र सिंह को दिए जाने की धमकी मिलने के बाद उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
क्षेत्राधिकारी सदर अनिल कुमार जोशी ने बताया कि पूछताछ के दौरान हरप्रित सिंह ने बताया कि उसने इस काम के लिए अपने पे्रमी नितिन को भी शामिल कर लिया था। जोशी ने बताया कि विगत दिवस जब ममता का पिता सुखवीन्द्र सिंह काम के सिलसिले में प्रातःकाल बाहर गया तो उसके साथ उसकी कमरे में सो रही उसकी माॅं हरप्रीत ने अपने प्रेमी को प्रातः पांच बजे फोन कर अपने घर पर बुलवा लिया था। उन्होंने बताया कि सोते हुए ममता का हरप्रित सिंह ने मुंह दबा दिया था और नितिन ने चुनरी से उसका गला दबाकर उसकों मौत की नींद सुला दिया था।
उन्होंने बताया कि हरप्रित सिंह के दो बच्चे भी अलग कमरे में सो रहे थे जिनकों पूरे घटनाक्रम की कोई भनक तक नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि बाद में हत्या को आत्महत्या में परिवर्तिती करने के लिए उसे कमरे की खुंटी पर लटका दिया था और ममता द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की झूठी और मनगढ़त कहानी की जानकारी दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व उसकी लाश को खुंटी से उतारकर बिस्तर पर लेटा दिया था। जोशी ने बताया कि पुलिस ने ममता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
ममता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक द्वारा अपनी रिपोर्ट में जब इस बात का खुलासा किया गया कि ममता की मौत हैंगिंग की वजह से नहीं हुई बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई तो पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और हरप्रित को हिरासत में ले लिया था। उन्होंने बताया कि हरप्रित सिंह के बयानों के आधार पर उसके पे्रमी हत्या में भागीदार बने नितिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कलयुगी माॅ हरप्रित सिंह और उसके पे्रमी नितिन दोनों का मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया और उनके बीच हुई बातचीत को भी साक्ष्य के रूप में एकत्र कर लिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि काफी समय से दोनों के बीच अवैध संबंध थे। पुलिस ने दोनों को संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।