धन्वंतरि और पतंजलि एक दूजे के पूरक : मुख्य सचिव मिश्र

Uttar Pradesh


सहारनपुर-, ( Report by: Ashok) बिग न्यूज़ टूडे। Big News Today दिनभर के शासकीय बैठकों और निरीक्षण के दौर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव durga shankar singh mishra योग दुर्गा शंकर मिश्र योग गुरु स्वामी भारत भूषण swami bharat bhushan के आवास पर व्यतीत किया और फिर मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान पहुंचकर भव्य यज्ञ और षोडशोपचार पूजन के साथ सहारनपुर के पहले भगवान धन्वंतरि देवालय का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आते ही नई ऊर्जा मिल जाना स्वाभाविक हैI

क्योंकि योग और आरोग्य का गहरा नाता है उन्होंने mokshayatan भगवान धन्वंतरि व पतंजलि एक दूजे के पूरक बताते हुए कहा कि मोक्षायतन सरीखे अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान में धन्वंतरि देवालय की स्थापना की परिकल्पना स्वामी भारत भूषण जी जैसे योग गुरु के चिंतन की ही देन है क्योंकि योग आरोग्य और अध्यात्म का अनूठा संगम है। dhanvantari and Patanjali उन्होंने 90 के दशक में उनके मार्गदर्शन में ऋषिकेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के समय योगी स्वामी भारत भूषण और बी के एस आयंगार से मिले सानिध्य को याद किया और कहा कि इन प्रयासों को बल देकर प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने योग को आज दुनिया की पहली पसंद बना दिया है।

मोक्षायतन की अर्धशती की यात्रा की वीडियो फिल्म में जब युवा दुर्गाशंकर मिश्र का चित्र सबने देखा तो सभागार तालियों से गूंज उठा और उन्होंने ये फोटो उन्हें देने की पेशकश भी की। इस अवसर पर संस्थान के नामचीन साधकों ने मनोहारी योग प्रस्तुति भी शाखा प्रभारी शशिकांत शर्मा के मार्गदर्शन में दी।

स्वामी भारत भूषण के आशीर्वाद , महापौर डा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता, शाकंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति डा हृदयशंकर सिंह जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, एस एस पी विपिन टाडा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी अर्चना द्विवेदी व नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व मोक्षायतन साधक परिवार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुए इस अनूठे कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को संस्थान की ओर से संस्थान के प्रतिष्ठित “रोमेश शर्मा” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मुख्य सचिव ने आश्रम साधकों और संस्थान द्वारा संचालित नेशन बिल्डर्स अकादमी के नन्हे छात्रों से भी भेंट करके उन्हे भी प्रोत्साहित किया। महापौर अजय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं और प्रधानमंत्री के सपनों के नए संसद भवन को भारत सरकार के तत्कालीन नगर विकास सचिव के रूप में दुर्गाशंकर मिश्र की दक्ष कार्यशैली की देन बताया। पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने अपने आशीर्वाद संबोधन में कहा कि ईश्वर ने हम सभी को विलक्षण क्षमताएं दी हैं लेकिन भाग्यवान लोग उस क्षमताओं को पहचान कर मानवता के लिए वरदान बन जाते हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि बढ़ती उम्र के साथ मिश्र जी के गहराते अनुभव का लाभ और बड़े क्षितिज पर देश हित में प्रयोग होकर उनका आभामंडल बढ़ाएगा। आरोग्य के लिए चिकित्सा विज्ञान देने वाले देवता भगवान धन्वंतरि देवालय के प्रथम दर्शन एवं पुषापर्पण करने वालों में डा संगीता अनेजा, डा अशोक गुप्ता, डा स्वर्णजीत सिंह, डा आनंद मेहरा, डा चंद्रशील चोपड़ा, डा पी डी गर्ग समेत बड़ी संख्या में सभी पैथियों के चिकित्सक मौजूद रहे।