मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मिले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से, देहरादून आवास पर की भेंट

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य देहरादून स्थित आवास पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ट भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान मसूरी में 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टीम के सदस्य देहरादून पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर था जब विभिन्न राज्यों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दल में उत्तराखंड सहित राजस्थान , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा सहित कुल 6 राज्यों से आयोग के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया व अपने अनुभव आपस में सांझा किए।

फ़ोटो: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर आयोग के सदस्य

चर्चा में विभिन्न कानूनों एवम योजनाओं के संबंध में बात हुई। टीम ने यह बताते हुए त्रिवेंद्र रावत को साधुवाद दिया, कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में देश का पहला कानून बना जिससे अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त होना शुरू हुआ।