
Big News Today

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी का कल उत्तराखंड दौरा !!
कल यानी 24 सितंबर को आ रहे हैं देहरादून !!
देहरादून में आयोजित हो रही भाजपा प्रदेश मीडिया कार्यशाला में करेंगे शिरकत !!
कार्यशाला में भाजपा मीडिया टीम में भरेंगे जोश !!
दौरे के दौरान उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर 12 km मार्ग पर लग रहे मोबाइल टावर कार्य प्रगति की करेंगे समीक्षा !!
इस कार्य व NOC देने मे देरी को लेकर भी वन अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे बलूनी !!
कल रात ही वापस दिल्ली लौट जाएँगे राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी !!