Breaking: मंकीपाक्स को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपाक्स को लेकर एसओपी जारी कर दी है, जिसके तहत सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं वहीं सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की गई। एसओपी में एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपाक्स के लक्षणों पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। केरल व दिल्ली में मंकीपाक्स का मामला मिलने के बाद उत्‍तराखंड के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, विभाग ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी में मंकीपाक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाए और उसे आइसोलेशन में रखा जाए।