परेशानीः केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर नहीं आ रहा नेटवर्क !

Dehradun Rudraprayag Uttarakhand


रूद्रप्रयाग/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा समेत विभिन्न पड़ाव स्थलों पर मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित होने से व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासियों को अपने स्वजन से संपर्क करने में खासी दिक्कत हो रही है। यात्रा सीजन में यात्रियों को भी नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ सकता है। स्थानीय निवासियों ने यात्रा से पूर्व नेटवर्क सेवा को ठीक करने की मांग की है।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घड़ी नजदीक आते ही यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है। जहां कपाट खुलने में मात्र पांच दिन शेष रह गए हैं, वहीं यात्रा के प्रमुख पड़ाव फाटा, शेरसी, रामपुर, सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में मोबाइल नेटवर्क सेवा बाधित होनी शुरू हो गई है। फाटा में नेटवर्क की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। मोबाइल फोन शोपीस बनकर रह गए हैं। आगामी छह मई से शुरू हो रही यात्रा में यात्रियों को भी इस समस्या से जूझना पड़ सकता है। फाटा क्षेत्र में लाइट के जाते ही नेटवर्क भी चला जाता है। एयरटेल कंपनी को सूचना दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। केदारधाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि नेटवर्क की समस्या के बारे में कई बार शासन-प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है। आगामी यात्रा में यात्रियों को भी नेटवर्क समस्या से जूझना पड़ सकता है। स्थानीय व्यवसायी प्रमोद नौटियाल, अतुल जमलोकी, देवेंद्र सेमवाल, सुनील सेमवाल, कमलेश भट्ट समेत कई व्यवसायियों ने शासन-प्रशासन से मोबाइल नेटवर्क में शीघ्र सुधार करने की मांग की है, ताकि यात्रियों और स्थानीय निवासियों को परेशानी न हो।