हरिद्वार जमीन घोटाले में एक्शन पर विधायक चुफाल ने की मुख्यमंत्री की सराहना

Dehradun Delhi Haridwar Mussoorie Uttarakhand


डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट, हरिद्वार ज़मीन घोटाले में की गई सख्त कार्रवाई की सराहना की

BIG NEWS TODAY : डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा हरिद्वार ज़मीन घोटाले में की गई सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

विधायक चुफाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाया गया यह कठोर कदम प्रदेश में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों से जनता में विश्वास बढ़ता है और यह स्पष्ट होता है कि सरकार सुशासन और ईमानदारी के सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी।