BIG NEWS TODAY (एम. फहीम ‘तन्हा’)। नगर पालिका ढालवाला के वार्ड नंबर 4, शीशम झाड़ी निवासी एवं पूर्व सभासद सावित्री चौधरी एवं तेजपाल चौधरी के पुत्र ज्योति चौधरी के असामयिक निधन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और गहरा दुख व्यक्त किया।

मंत्री सुबोध उनियाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि स्व. ज्योति चौधरी एक होनहार, मिलनसार और सामाजिक रूप से सक्रिय युवा थे, जिनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।