BIG NEWS TODAY (देहरादून)। केदारनाथ के गौरीकुंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए हैलीकॉप्टर हादसे के बाद से लगातार केदारनाथ यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा और मौसम को लेकर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही चारों धामों के साथ ही अन्य धामों में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर धामी सरकार गंभीरता से नजर बनाए रखे हुए।
रुद्रप्रयाग जनपद के प्रभारी मंत्री और धामी सरकार में पशुपाल एवं डेयरी विकास विभाग के मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि उत्तराखंड में जो भी श्रद्धालु या तीर्थ यात्री आ रहे हैं वो सकुशल यात्रा करके वापस लौटे यहीं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यमुना कॉलोनी आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही हमारी सरकार का स्पष्ट मत है कि चार धाम सहित अन्य धामों पर भी आ रहे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती है।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, जो भी यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, भगवान बद्रीविशाल, मां गंगोत्री व यमुनोत्री के धाम पर पहुंच रहे हैं, या अन्य जो भी अतिथि राज्य में आ रहे हैं वे सभी सुरक्षित वापस लौटें यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बहुत गंभीरता से लिया है। हवाई सेवाओं में कड़ाई से एसओपी का पालन कराया जा रहा है, ढिलाई बरतने वालों पर कार्रवाई हुई है।

