देहरादून। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गणतंत्र दिवस परेड-2026 के अंतर्गत तीनों सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, अन्य सहायक बलों की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्तों तथा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं मंत्रालयों, विभागों की सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार प्रदान किए। रक्षा राज्य मंत्री ने परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को बधाई दी और इस बात पर बल दिया कि 26 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति राष्ट्र के संकल्प की पुनः पुष्टि का प्रतीक है। रक्षा राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री की उस अपील को भी दोहराया, जो पीएम एनसीसी रैली-2026 के दौरान युवाओं से की गई थी, जिसमें प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक घंटा स्वच्छता अभियान हेतु समर्पित करने और किसी चयनित स्थान पर गतिविधि आयोजित करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने स्वच्छता को पूरे राष्ट्र की सामूहिक जिम्मेदारी बताया।


