जिलाधिकारी उत्तरकाशी मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकीचट्टी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज जानकीचट्टी क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के साथ ही यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़ा व डंडी के रोटेशन की व्यवस्था को कायम रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श करते हुए कहा कि यात्रा के बेहतर प्रबंधन और स्थानीय लोगों के हितों और दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रख यमुनोत्री धाम तथा जानकीचट्टी क्षेत्र के सुनियोजित विकास की दिशा में कई उल्लेखनीय पहल हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री धाम के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाना शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए शुरूआती सर्वेक्षण कराए जा रहे हैं। वैकल्पिक मार्ग बनने से यमुनोत्री धाम की यात्रा को व्यापक विस्तार मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने जानकीचट्टी में अधिकारियों तथा स्थानीय ग्रामीणों, होटल-ढाबा तथा घोड़ा संचालकों व डंडी-कंडी मजदूरों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए सभी लोगों को अपने स्तर से पहल करनी होगी।

dehr