उत्तरकाशी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रविवार को रानाचट्टी, हनुमानचट्टी और जानकीचट्टी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं की मौके पर जाकर पड़ताल की. साथ ही हनुमानचट्टी में जिला पंचायत और जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक लेकर यात्रा से जुड़े इंतजामों को बनाए रखने के निर्देश दिए.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने घोड़े-खच्चरों व डंडी के संचालन के लिए तय की गई रोटेशन व्यवस्था व प्रीपेड व्यवस्था का पूरी तरह से अनुपालन किए जाने के भी निर्देश दिए.


