माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शासन में लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सीएम योगी को भेजा ज्ञापन, मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

Bijnor Uttar Pradesh Uttarakhand


बिजनौर। (रिपोर्ट: मुकेश सिन्हा)

माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ बिजनौर की ओर से प्रदेश संगठन के आवाह्न पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शासन में लंबित मांगों का एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा को उनके कार्यालय में सोंपा गया। संगठन के प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक व जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा से मिला और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया।

फोटो: मुकेश सिन्हा एवं अन्य प्रतिनिधि ज्ञापन की प्रतिलिपि दिखाते हुए

मांगपत्र में योग्यता धारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विकर्षक पद पर पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली,300 दिन का अवकाश नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में भागेदारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक पद पर पदोन्नति में ट्रिपल सी की बाध्यता हटाने, हाईस्कूल के लिपिक को इंटर लिपिकों की भांति एसीपी का लाभ देने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पदोन्नति पर 22बी का लाभ देने, प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती से रोक हटाने की मांग शामिल रहीं।

फोटो:2 मुकेश सिन्हा एवं अन्य प्रतिनिधि ज्ञापन की प्रतिलिपि दिखाते हुए

मांग पत्र देने वालों में जिला मंत्री योगेश कुमार,जिला कोषाध्यक्ष जिवेनदर कुमार,जिला उपाध्यक्ष भीमसेन हल्दिया, संरक्षक गंजे सिंह, अनुराग भारद्वाज, सतेन्द्र सिंह, मौ नईम रामरतन देव सिंह, राजकुमार, लेखराज सिंह,नईम अहमद, सुखवीर सिंह आदि शामिल रहे।

फोटो: डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन देते हुए मुकेश सिन्हा एवं अन्य प्रतिनिधि