MDDA in Action : अवैध plotting पर चला एमडीडीए का बुलडोजर

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 14 जुलाई 2025) I MDDA यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध plotting के खिलाफ अभियान जारी है I

सोमवार को विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, देहरादून शिमला बाय पास रोड में की जा रही प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा डी एस पी चौक शिमला बाय पास रोड देहरादून में लगभग 20 से 25 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता , विजय सिंह रावत अवर अभियंता जितेंद्र सिंह ,सुपरवाईजर राकेश मौजूद रहे।