अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर MDDA की बड़ी कार्रवाई

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


देहरादून और ऋषिकेश के कई क्षेत्रों में अवैध निर्माण ध्वस्त, अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 05 जुलाई 2025)।
REPORT: Mo. Faheem ‘Tanha’

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा देहरादून और ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देशों पर अमल में लाई गई।

मेहुवाला माफी में दो बड़े प्रकरणों पर कार्रवाई

  • राहुल राय द्वारा मेहुवाला माफी क्षेत्र में लगभग 8 से 10 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
  • इसी क्षेत्र में सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोज़र चलाया गया। दोनों ही मामलों में निर्माण बिना किसी विधिक स्वीकृति के किया जा रहा था।

ऋषिकेश: बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे भवन ध्वस्त

  • न्यू आवास विकास, भरत विहार (हरि अपार्टमेंट के निकट), ऋषिकेश क्षेत्र में घनश्याम मल्ल और मनमोहन तिवारी द्वारा बिना भवन मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की गई।
  • इन निर्माणाधीन भवनों को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया।

प्रशासनिक टीम रही मौके पर तैनात

कार्रवाई के दौरान मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की तकनीकी टीम एवं पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रमुख अधिकारियों में शामिल रहे:

  • शशांक सक्सेना, सहायक अभियंता
  • राजेन्द्र बहुगुणा, सहायक अभियंता
  • मनवीर सिंह, अवर अभियंता
  • मुनेश राणा, अवर अभियंता
  • जितेन्द्र सिंह, अवर अभियंता
  • प्रवेश नौटियाल, सुपरवाइज़र
  • स्थानीय पुलिस बल

अवैध निर्माणों पर MDDA की सख्ती जारी रहेगी: बंशीधर तिवारी, वीसी

MDDA द्वारा की गई इस सख्त कार्यवाही के बाद क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।