
देहरादून Big News Today
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में 16 अप्रैल को शनिवार के दिन निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जिन लोगो को कोरोना हो चुका है, या पोस्ट COVID फाइब्रोसिस की शिकायत है, उन्हें ख़ास तौर पर देखा जाएगा। शहर के प्रसिद्ध छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव चाचरा इस निशुल्क जांच शिविर का नेतृत्व करेंगे।
जिन लोगो को फेफड़ो में जकड़न , एलर्जी , खांसी में खून आना , सांस का फूलना एवं धूम्रपान की शिकायत है वे भी डॉक्टर से निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। इसमें फेफड़ो एवं सांस से संबंधित जटिल बीमारियों से बचाव व उपचार की जानकारी भी दी जाएगी। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून, सभी लोगो से निवेदन करता हैं की वे इस अवसर का फायदा उठाये और अस्पताल जाकर अपनी निशुल्क जांच करवाएं।

