
देहरादून Big News Today

क्षेत्र के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाता, मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, देहरादून को एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (ऐ.एच.पी.आई) द्वारा ‘बेस्ट पेशेन्ट फ्रैंडली हॉस्पिटल’ 2022 के पुरस्कार के सम्मानित किया गया।
मरीज़ों की देखभाल मैक्स हॉस्पिटल देहरादून की पहली प्राथमिकता रही है और हाल ही में हॉस्पिटल को मिला एएचपीआई अवॉर्ड इस तथ्य की पुष्टि करता है। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून अपने मरीज़ों को समय पर, किफायती, सुरक्षित एवं सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
एएचपीआई के प्रतिनिधियों द्वारा अस्पताल की प्रक्रियाओं के मूल्यांकन एवं निरीक्षण के बाद मैक्स हॉस्पिटल को यह सम्मान दिया गया। एएचपीआई टीम द्वारा दस्तावेजों के लेखापरीक्षण एवं आरम्भिक मूल्यांकन के आधार पर मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून को चुना गया गया था।
‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया’ के एएचपीआई ग्लोबल कॉन्क्लेव के दौरान चिकित्सा समुदाय के 400 विशेषज्ञों की मौजूदगी में मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून को ‘पेशेन्ट फ्रैंडली हॉस्पिटल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन हाल ही में मुंबई में किया गया था।
मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून बेस्ट पेशेन्ट फ्रैंडली हॉस्पिटल का पुरस्कार जीतने वाला क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है।
डॉ संदीप सिंह तंवर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ऑपरेशन्स एण्ड युनिट हैड, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि मरीज़ों को किफ़ायती, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों को पहचाना गया है। हम हमेशा से आम लोगों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहे है और यह पुरस्कार हमें आने वाले समय में भी एएचपीआई के मानकों का अनुपालन करते रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।’
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘हॉस्पिटल में सभी प्रक्रियाओं का संचालन मरीज़ों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण पहलु यह है कि हमारे क्लिनिकल एवं नॉन-क्लिनिकल स्टाफ दोनों को पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे मरीज़ों की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान कर सकें। हम समस्याओं को समर्थन देने में नहीं बल्कि हल करने में भरोसा रखते हैं। मरीज़ों को सुरक्षित, प्रभावी, एक समान, समय पर और गुणावत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं एवं नर्सिंग देखभाल उपलब्ध कराना किसी भी अस्पता का पहला कर्तव्य होता है। यह पुरस्कार इस बात की पुष्टि करता है कि हम सही दिशा में अग्रसर हैं।’
यह पुरस्कार न सिर्फ मैक्स हॉस्पिटल के लिए बल्कि उत्तराखण्ड के लोगों के लिए भी बड़ी उपलब्धि है, इसका श्रेय हम अपने स्टाफ द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली उत्कृष्ट देखभाल को देते हैं, जो हर दिन और हर मामले में मरीज़ों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको सही समय पर सही देखभला और सही उपचार मिले तो मैक्स हॉस्पिटल आइए। हमारे लिए मरीज़ ही सबसे पहली प्राथमिकता हैं।