विभागीय वेबसाइट अपडेट नहीं होने पर मंत्री रेखा आर्य ने अफसरों को लगाई फटकार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को विधानसभा में खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश के सभी क्रय केन्द्रों में धान खरीद, मडुआ खरीद और उनके भुगतान के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की तरफ से राज्य सरकार को धान खरीद का लगभग आठ लाख मीट्रिक टन का जो लक्ष्य दिया गया था उसके सापेक्ष लगभग छह लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य हमने प्राप्त किया है।
खाद्य मंत्री ने निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही जिन संस्थाओं को धान क्रय का जो लक्ष्य दिया गया था जिनमें की अधिकतर संस्थाएं धान क्रय के लक्ष्य को पूरा करने की और अग्रसर हैं।
बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों से विभागीय वेबसाइट के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा काफी समय से वेबसाइट को अपडेट ना होना बताया गया जिस पर विभागीय मंत्री ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। मंत्री रेखा आर्य ने भरी मीटिंग में अफसरों को डांट दिया. रेखा आर्य ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर खाद्य विभाग की वेबसाइट अपडेट नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने धान खरीद में पादर्शिता बरतने के साथ ही संदिग्ध संस्थान की रिपोर्ट मंगाई है. मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वेबसाइट को लगातार अपडेट रखने के साथ ही उसमे विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाये।