प्रदेश सरकार राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण कर रही तैयार: मंत्री रेखा आर्य

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड की स्थानीय इकाई के सामुदायिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव में शामिल हुई . कार्यक्रम के दौरान मंत्री मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। इसी क्रम में अगले माह प्रदेश में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट का सीधा फायदा प्रदेश को होगा।

मंत्री ने कहा कि जनपद पौड़ी में भी उद्यमों से कई लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है व निवेशकों को इसका पूरा लाभ भी मिल रहा है। कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि राज्य में अधिसंख्यक निवेशक आकर निवेश करें, जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को भी रोजगार मिल पाए।

इस मौके पर लैंसडाउन विस के विधायक दिलीप रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, भाइलि के इकाई महाप्रबंधक विश्वेश्वर पुच्चा, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह, सिडकुल निर्माता संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव विवेक चौहान, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।