सीएम धामी ने अल्मोड़ा जिले को दी करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात

Dehradun Uttarakhand


अल्मोड़ा/देहरादून बिग न्यूज़ टूडे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अल्मोड़ा जिले को विभिन्न योजनाओं व कार्यों की सौगात दी। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से करीब 64 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इन योजनाओं से आम नागरिकों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया।

डा. धन सिंह रावत ने कहा कि यह सभी योजनाएं जिले के लोगों के लिए बहुत कारगर साबित होंगी। केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की धामी सरकार लगातार जनहित में किए जा रहे कार्यों से नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए वादों को पूरा कर रही है, उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है।

डा. धन सिंह रावत ने कहा कि आगामी दिनों में हमारी सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम करने जा रही है। स्वयं ब्लॉकवार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे एवं उनका समाधान भी करेंगे। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से विभागीय योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।