देहरादून मंडी समिति के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नाम के आदेश हुए जारी देखिए

Uttarakhand


Big News Today Team

आखिरकार देहरादून मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आदेश भी जारी हो गए हैं कुलदीप सिंह बुटोला को अध्यक्ष और त्रिलोक सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है आपको बता दें इससे पहले राजेश शर्मा मंडी समिति के अध्यक्ष थे जिनको हटाने के आदेश कर दिए गए थे नए आदेशों को करते हुए यह कहा गया है कि”उत्तराखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सृविधा) विधेयक, 2020″ की धारा-5 के अन्तर्गत अधिसूचित मण्डी क्षेत्र में उत्तराखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (प्रोत्साहन एवं सृविधा) विधेयक, 2020 (अधिनियम संख्या: 28 वर्ष 2020 ) ” की धारा – 17 की उपधारा (1) एवं ( 3 ) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित महानुभावों को उनके नाम के सम्मुख “कृषि उत्पादन मण्डी समिति में उल्लिखित पद पर नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती हैं: