BIG NEWS TODAY : देहरादून के सुद्धोवाला स्थित बीएफआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम अभ्युदय के आखिरी दिन मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच के ज़रिए कार्यक्रम में मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं में जोश भर दिया। अभ्युदय कार्यक्रम के चौथे दिन द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने दीप जलाकर
आपको बता दें कि बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा और चेयरमैन बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जोगिंदर सिंह अरोड़ा और मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अरोड़ा और डायरेक्टर जनरल बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन अनिंदर सिंह अरोड़ा ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी को बुके देकर उनका स्वागत किया।

जहां परसेंटेज मायने नहीं रखती बल्कि…
गौरतलब है कि मैनेजमेंट गुरु के नाम से प्रसिद्ध लेखक, फिल्म डायरेक्टर अरिंदम चौधरी जैसे ही मंच पर आए बी.एफ.आई.टी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में मौजूद सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ अरिंदम चौधरी का स्वागत किया। अपनी शानदार स्पीच के ज़रिए प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु, लेखक, फिल्म डायरेक्टर अरिंदम चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहां परसेंटेज मायने नहीं रखती बल्कि मायने रखता है कि आप जिस क्षेत्र में हो आपने उस क्षेत्र में कितनी महारत हासिल की है।
जो विद्यालय टॉपर थे उनके बच्चे मुझसे…
मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी ने अपना जिक्र करते हुए कहा कि 1989 में जब वह खुद स्कूलिंग करते थे तब वह पढ़ाई में बहुत ही सामान्य छात्र थे लेकिन आज वह उस मुकाम पर है कि उस समय उनके साथी जो विद्यालय के टॉपर थे उनके बच्चे आज मुझसे गाइडेंस लेते हैं साथ ही उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल मां बाप के कहने पर किसी कोर्स में दाखिला न लें बल्कि अपने खुद के मन से अपने लिए कोर्स का चुनाव करें ताकि जिंदगी भर आप खुश रह सके| साथ ही उन्होंने कहा कि पैसा आपको खुशी नहीं दे सकता आपको खुशी आपका काम देख सकता है।

संस्कृति की प्रतीक उत्तराखंडी टोपी पहनकर
वहीं इस मौके पर बी.एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा और बी.एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह अरोड़ा ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी को उत्तराखंडी संस्कृति की प्रतीक उत्तराखंडी टोपी पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बी.एफ.आई.टी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉक्टर असलम सिद्दीकी, कंट्रोलर एग्जामिनेशन अमरजीत सिंह अरोड़ा, फाइनेंस ऑफिसर विमलजीत अरोड़ा मौजूद रहे।
सभी फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
साथ ही, हेड इंटरनेशनल इंटरफेस दीपेंद्र अरोड़ा, डायरेक्ट मार्केटिंग दृष्जोत अरोड़ा, एकेडमिक सर्विसेज किंग्सटन इंपीरियल मेडिकल कॉलेज डॉक्टर उमंग अहलावत, एकेडमिक कंट्रोलर बी.एफ.आई.टी. डॉक्टर दीपिका जोशी, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉक्टर ज्योति सक्सेना, प्रिंसिपल नर्सिंग डॉक्टर नुज़हत आलम, प्रिंसिपल लिब्रा लॉ कॉलेज डॉक्टर एसपी सिंह, प्रिंसिपल पैरामेडिकल डॉक्टर विशाल देशवाल, डीन पत्रकारिता विभाग देवेंद्र प्रसाद, हेड एकेडमिक सर्विसेज बी.एफ.आई.टी. डॉक्टर समीर दीक्षित, हेड एडमिशन अनुपन कुमार सिंह, हेड इवेंट अरविंदर सिंह हीरा, और बी.एफ.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित होने वाले लिब्रा लॉ कॉलेज किंग्सटन इंपीरियल मेडिकल कॉलेज और वाप्त टेक्निकल के सभी फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।