श्रीनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का श्रीनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस भी निकाला. जो पौड़ी चुंगी से शुरू होकर श्रीनगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. इसके बाद महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही मंडल और बूथ अध्यक्षों के साथ वार्ता कर पार्टी की नीति को जनता तक पहुंचाने को कहा. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समेत रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी शामिल हुए.

इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है. फर्जी भर्तियों की जांच की जा रही है. जिस तरीके से जांच चल रही है, ऐसा कोई भी नहीं सोच सकता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है. सीएम धामी पूरी जांच करवा रहे हैं. जांच की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं. उत्तराखंड में कोई ऐसा नहीं सोच सकता, जिस तरीके से जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच को लेकर गठित एसआईटी के अच्छे परिणाम आ रहे हैं.
कांग्रेस पर आरोप और निशाना साधते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी रही है. कांग्रेस ने आपदा में भी भ्रष्टाचार की. यही कारण है कि प्रदेश से लेकर देश में आज कांग्रेस हासिए पर चली गई है. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है.