LPG सिलेंडर का दाम 100 रुपये घटा, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट

Delhi


बिग न्यूज़ टूडे: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की जा रही है. वहीं, विपक्ष ने सिलेंडर की कीमतों में कमी करने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. उसका कहना है कि ऐसा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज महिला दिवस के मौके पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, खासतौर से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा.’ दूसरी ओर जैसे ही कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है, वैसे ही विपक्ष ने इसकी टाइमिंग को लोकसभा चुनाव से जोड़ दिया.