Lock Upp: मुनव्वर फारूकी बने कंगना रणौत की जेल के कैदी नंबर 1, जीत लिया ‘लॉकअप’ का पहला सीजन 

Uttarakhand


Big News Today

कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया है। करीब 70 दिनों तक चले इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शुरुआत से ही शो सुर्खियों में बना हुआ था और शो को व्यूज भी काफी बढ़िया मिल रहे थे। अब शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में अपना पहला विनर मिल गया है,जाने माने स्टैंड अप कॉमेडियन है मुनव्वर फ़ारूक़ी। जिन्हें जीतने के बाद चमचमाती ट्राफी के साथ 20 लाख रुपए कैश और मारुति सुज़ुकी की कार भी मिली है। शो के फिनाले में टॉप 6 में प्रिंस नरुला, मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा अजमा फल्लाह ने जगह बनाई थी। बाकी सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मुनव्वर ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, शो के फिनाले में सभी कंटेस्टेंट ने जमकर धमाल मचाया।