श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित हुआ व्याख्यान

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की ओर से भूगोल विभाग ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में एलुमनाय लेक्चर सीरीज के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं में जागरूकता हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के एलुमनाई विकास एंथोनी से अपने व्याख्यान के साथ पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपनी प्रस्तुति दी।

पथरीबाग आडीटोरियम में आयोजित व्याख्यान में उन्होंने कहा कि हमें घर से ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता की मुहिम शुरु करनी होगी। प्लास्टिक के प्रयोग से बचना होगा या कम से कम इसका प्रयोग करना होगा तभी प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भी “बीट प्लास्टिक पाल्युशन” रखी गई है।

उन्होंने कहा कि हम प्लास्टिक को पूरी तरह से नहीं छोड़ सकते लेकिन इसके इस्तेमाल को कम कर सकते हैं। इस मौके पर डीन प्रो. प्रीति तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक की समस्या से निपटने के लिए हमें समाधान की दिशा में बढ़ना होगा।

प्रो. आशीष कुलश्रेष्ठ ने इस मौके पर कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से बचना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन भूगोल विभाग की ओर से प्रो. गीता रावत, डॉ. ज्योत्सना कुकरेती, डॉ. सुरिंदर कौर रावल ने किया। इस मौके पर कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।