केंद्रीय विद्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पीक मैके अनुभव 4.0 के निर्देशन में कला व संगीत की 5 दिवसीय कार्यशालाओं का समापन

Uttarakhand


आर्ट वर्कशॉप में शामिल हुए बच्चे

देहरादून (Big News Today)

केंद्रीय विद्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पिकमैके अनुभव 4.0 के निर्देशन में 5 दिवसीय कला एवं संगीत की कार्यशालाओं का आज 03 जून 2022 को समापन हुआ। ये कार्यशालाएं 30 मई 2022 से 03 जून 2022 तक चली।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की प्रत्येक पाली (प्रथम व द्वितीय) से 9 विद्यार्थियों व 1 शिक्षिका का कार्यशाला के लिए पंजीकरण किया गया था।
विद्यालय की प्रथम पाली का कला विषय में व द्वितीय पाली का संगीत विषय में पंजीकरण किया गया था। कला विषय में विद्यार्थियों ने शिक्षिका कहकशाँ (कला स्नातक ) के नेतृत्व में व डी. विनय कुमार* डी. वंजना (राष्ट्रीय स्तर कलाकारों) के निर्देशन में तेलंगाना विशेष चेरियाल पेंटिंग से संबंधित रेखा चित्रण, रंग संयोजन व चित्र सज्जा की बारीकियों को सीखा और सुन्दर कलाकृतियों का निर्माण किया। इस कार्यशाला में विद्यालय की बहादुर, दिव्यांग छात्रा शैलजा थापा ने भी अपनी कृति का निर्माण किया।

नृत्य प्रस्तुत करते हुए बच्चे

वहीं संगीत कार्यशाला में विद्यार्थियों ने नीलम काला उनियाल (संगीत शिक्षिका) के नेतृत्व में व रंजीत गोगोई (पदमश्री ) के निर्देशन में बीहू नृत्य से संबधित पोशाक, वाद्य यंत्रों व नृत्य के विभिन्न चरण व असम के लोक नृत्य यंत्र पेपा यंत्रों के साथ नृत्य कला को सीखा व अंतिम दिन मनमोहक प्रस्तुति दी।
दोनो कार्यशालाओं का आयोजन पूजा शर्मा , पुस्तकालयाध्यक्ष के समन्वयन व प्राचार्य संजय कुमार के निरीक्षण में किया गया।
कार्यशाला के अंतिम दिन बीहू नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति और चेरियाल लोककला की प्रदर्शनी ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए सराहना की । उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन अति महत्वपूर्ण है।