केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में किया गया विद्यालय की 60 सदस्यीय विद्यार्थी परिषद का गठन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, (Big News Today):

केंद्रीय विद्यालय भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार देहरादून में विद्यालय की 60 सदस्यीय विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया . इस अवसर पर सभी सदस्यों को बैज और सैश पहनाकर अलंकृत भी किया गया ।

विद्यालय की छात्रा कप्तान के रुप में दीपाली चौहान कक्षा बारहवीं ’अ ‘ तथा विद्यालय छात्र कप्तान के रुप में मास्टर तनिष्क राठौर कक्षा बारहवीं ‘स ‘ से चयन किया गया ।अपने अपने सदन के ध्वज के साथ अर्द्धवृताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, उपकप्तान, , कक्षा 1 से 12 वीं तक के कक्षा प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे ।

क्रीड़ा कप्तान, उपकप्तान, शैक्षिक सहगामी गतिविधि कप्तान, उपकप्तान, अनुशासन कप्तान, पाठक क्लब अध्यक्ष, सचिव सभी को बैज प्रदान किया गया ।सभी विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया ।इस तरह प्राचार्य महोदय के भाषण एवं राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ l