“देहरादून के प्रेम नगर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो युवकों अजहर त्यागी आयुष को हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून पुलिस की जवाबी फायरिंग में अजहर के दोनों पांव और एक हाथ में गोली लगी है, जबकि आयुष के दोनों पैर में गोली लगी है।

दोनों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में बरला का निवासी है, आयुष शामली का रहने वाला है। इलाज के बाद पूछताछ में पता चल पाएगा कि उन्होंने किसके इशारे पर नेगी की हत्या की थी।
आपको बता दें कि एक युवती से मिलने और दोस्ती रखने के विवाद के बाद रोहित नेगी की तीन दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी I जिसको लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया था I
आपको बता दें कि युवती दूसरे समुदाय की थी, जबकि पुलिस जांच में ये बात सामने आयी थी कि युवती ने किसी भी लड़के से अफेयर से इंकार किया था बस सामान्य बातचीत थी I