ऐसे ही नहीं कहते धाकड़: खटीमा में खेत में उतरे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, की धान की रोपाई

Dehradun Delhi Kashipur Khatima Mussoorie Sitarganj Udham Singh Nagar Uttarakhand


  • BIG NEWS TODAY : (खटीमा/ उधमसिंह नगर, 05 जुलाई 2025)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक तरफ तो युवा होने के कारण युवाओं में खास लोकप्रिय हैंI वहीं दूसरी तरफ वह बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं और बड़े बुजुर्गों के सम्मान में भी पीछे नहीं रहते I इसके साथ ही वो किसान हों या मजदूर, दुकानदार हों या रेडी ठेले वाले, उन सब के साथ घुल मिलकर अपनत्व दिखते हैंI शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने खटीमा पहुंचकर अपने खेतों में किसान भाई बहनों के साथ धान की रोपाई की, हल चलाया तो मुख्यमंत्री धामी का एक अलग ही रूप नजर आया है I जिससे किसानों में भी उत्साह भर गया I

सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।