kedarnath rescue by Helicopter Chinook MI-17 (5)

केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान जारी, चिनूक और एमआई हेलीकॉप्टर से आज 133 से लोग एयरलिफ्ट, सीएम धामी ले रहे पल-पल की जानकारी

Chamoli Dehradun Delhi Rudraprayag Uttar Pradesh Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान सोमवार को भी जारी, चिनूक और एमआई से आज सुबह 133 से लोग अब तक एयरलिफ्ट, सीएम धामी ले रहे पल-पल की जानकारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ले रहे रेस्क्यू एवं सर्च अभियान के पल-पल की जानकारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निकट परिवेक्षण में श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर रेस्क्यू एवं सर्च अभियान पांचवे दिन भी जारी है। BIG NEWS TODAY : Kedarnath rescue operation continue by Chinook and MI17 helicopter

: Kedarnath rescue operation continue by Chinook and MI17 helicopter

BIG NEWS TODAY : सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयरलिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एवं चिनूक एवं छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं। Kedarnath rescue operation continue by Chinook and MI17 helicopter

: Kedarnath rescue operation continue by Chinook and MI17 helicopter

रविवार देर शाम तक स्निफर डॉग की मदद से सर्च अभियान जारी रहा। वर्तमान में लिनचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं सोमवार सुबह 100 लोगों को सुरक्षा बलों की देखरेख में श्री केदारनाथ धाम से लिनचोली हेलीपैड के लिए रवाना कर दिया गया है। इन यात्रियों को लिनचोली से एयरलिफ्ट कर शेरसी हेलीपैड पर उतारा जाएगा। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें जंगल एवं मंदाकिनी नदी के आसपास भी लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं।

: Kedarnath rescue operation continue by Chinook and MI17 helicopter