
रुद्रप्रयाग ( Big News Today)

श्रीकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर कई घोड़ो और खच्चरों की मौत के बाद पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर पशुओं का परीक्षण किया जा रहा है। पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं को लाने-लेजाने वाले घोड़े और खच्चरों के स्वास्थ का ये पहलू हमेशा अनदेखा रहा है लेकिन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस तरफ गंभीरता से ध्यान देकर पशुपालन विभाग को एक्टिव किया है। सोमवार को यात्रा मार्ग पर करीब 300 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 11 घोड़े एवं खच्चरों को यात्रा मार्ग पर चलने के उपयुक्त नहीं पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से श्रीकेदारनाथ मंदिर लाने और लेकर जाने वाले घोड़े और खच्चरों की मौत हो गई थी, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हुईं लेकिन इसको लेकर धामी सरकार में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घोड़े और खच्चरों के स्वस्थय के पहलू पर भी ध्यान दिया और विभागीय अफसरों को यात्रा मार्ग पर ऐसे पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए थे, ताकि कोई अस्वस्थ्य या कामजोर पशु इतनी ऊंचाई और मुश्किल भरे रास्ते पर यात्रियों को लाने लेजाने में इस्तेमाल ना किया जा रहा हो। क्योंकि ऐसी ही स्थिति के कारण ऐसे बीमार पशुओं की मौत की आशंका भी रहती है। इसलिए पशु विभाग ने स्वास्थ्य परीक्षण में बीमार और अक्षम पाए गए पशुओं को यात्रा मार्ग से स्वास्थ्य होने तक हटा दिया है।
